PBKS vs GT Playing XI, IPL2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आज यानी गुरुवार को 18वां मुकाबला पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस (PBKS vs GT) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीम का अबतक का सफर काफी अच्छा रहा है।
जहां एकतरफ हार्दिक पांडया की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस अपने तीन मुकाबलों में दो जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ शिखर धवन की अगुआई वाली टीम पंजाब किंग्स इतने ही मैचों में दो मैचों में हासिल करके छठे स्थान पर है। दोनों ही टीमों में धाकड़ बल्लेबाज और गेंदबाज मौजूद है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बिहक एक कड़ा और रोमांचक मैच देखने को मिलने की संभावना है।
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक केवल 2 मुकाबले ही खेले गए हैं और यह दोनों मुकाबले साल 2022 में खेले गए थे। इन दोनों मुकाबलों में पहला मुकाबला गुजरात की टीम ने 6 विकेट से जीता था। वहीं दूसरी तरफ दूसरा मुकाबला पंजाब की टीम ने 8 विकेट से जीता था। ऐसे में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है।
दिन और समय- गुरुवार, 13 अप्रैल और शाम 7.30 बजे
वेन्यू- पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम, पंजाब
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा
पंजाब किंग्स- शिखर धवन(कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान, जितेश शर्मा, सैम कुरेन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल, रिद्धीमान साहा, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या(कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवटिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोश लिटिल, शिवम मावी