IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहले मैच में जीतने वाली गुजरात टाइटंस के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज केन विलियमसन चोट के चलते इस सीजन से बाहर हो गए हैं। चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में वे चोटिल हो गए थे। उनके बाहर होने की पुष्टि गुजरात जायंट्स ने आधिकारिक ट्वीट के माध्यम से की गई है। अपने वतन वापस लौट रहे विनलियमसन ने अपनी टीम को एक इमोशनल गुड बाय किया है जिसाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
See you soon, Kane!
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 2, 2023
Speedy recovery, #AavaDe pic.twitter.com/smaa7KXpzE
केन विलियमसन का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसे गुजरात टाइटंस द्वारा शेयर किया गया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि विलियमसन कार में बैठ रहे होते हैं और अपनी टीम के नाम सदेंश देते हुए कहते हैं, “अपनी टीम को इतनी जल्दी छोड़कर जा रहा हूं, बुरा लग रहा है। मुझे इस कैंप की बहुत याद आएगी। जल्द ही आप लोगों से मिलता हूं।”
आपको बता दें कि विलियमसन चेन्नई के खिलाफ मैच में बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और अपनी टीम के लिए छक्का बचाने के चक्कर में वो अपना घुटना चोटिल करवा बैठे। उनके चोट लगते ही इस बात अंदेशा लगाया जा रहा जा रहा था कि वो विलियमसन टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। अभी तक गुजरात टाइटंस ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। अब सबकी नजरें विलियमसन के रिप्लेसमेंट पर टिकी हुई हैं।