KKR vs PBKS, IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज यानी 8 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। कोलकाता की टीम ने इस सीजन में अपना पहला मुकाबला पंजाब के खिलाफ ही खेला था। हालांकि उस दौरान उन्हें हार का सामना किया था। वहीं नितीश राणा की टीम मोहाली में मिली हार का बदला लेना चाहती है। दोनों टीमों के बीच आज के मुकाबले में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
अंक तालिका की बात करें तो केकेआर ने अपने 10 मैचों में केवल 4 में जीत हासिल की है और 6 मैचों में हार का सामना किया है और 8 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है। वहीं पंजाब की टीम ने अपने 10 मैचों में 5 में जीत और 5 में हार का सामना किया है और टीम 10 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। दोनों टीमों को प्लेफऑ की रेस में बने रहने के लिए इस मैच को जीतना काफी अहम हो गया है।
Match : कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स
Date & Time : 8 मई और शाम 7.30 बजे
Venue : ईडन गार्डन्स, कोलकाता
Live streaming : जियो सिनेमा
कोलकाता नाइट राइडर्स- रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा, हार्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।