KKR vs SRH, IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज यानी 4 मई को सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइटर्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। एसआरएच कप्तान एडन मार्करम और केकेआर कप्तान नितीश राणा आमने-सामने होने वाले हैं। इस सीजन दोनों टीम का अब तक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। दोनों ही टीमों के प्लेऑफ में जाने के रास्ते लगभग बंद हो गए हैं। आईए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीम की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है।
दोनों टीमों के इस सीजन के प्रदर्शन की बात करें तो कोलकाता की टीम ने अब तक 6 मैच हार चुकी है, वहीं हैदराबाद को भी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ की रेस में पिछड़ने से बचने के लिए दोनों टीम के बीच आज का मुकाबला काफी अहम हो गया है। ऐसे में आज का मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है।
Match : सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइटर्स
Date & Time : बुधवार, 4 मई और शाम 7.30 बजे
Venue : राजीव गांधी इंटरनेशनल, हैदराबाद
Live streaming : जियो सिनेमा
सनराइजर्स हैदराबाद- मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम (कप्तान), एनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, अब्दुल समद, मयंक मार्कंडे, भुवनेश्वर कुमार, अकील हुसैन, उमरान मालिक।
कोलकाता नाइट राइडर्स- एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, डेविड विसे, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।