Virat Kohli Tattoos : विराट कोहली उन बल्लेबाजों में से हैं जिनके फैंस आपको दुनियाभर में मिल जाएंगे। उनकी जिंदगी से जुड़ी छोटी से छोटी बात जानने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। विराट अपने शानदार प्रदर्शन के साथ-साथ अपनी फिटनेस, स्टाइल और टैटूज के कारण विश्व भर में मशहूर हैं। आईपीएल 2023 शुरू होने से पहले उन्होंने अपने हाथ पर एक और नया टैटू बनवाया है जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। आईए जानते हैं क्या है उनके इस नये टैटू का मतलब।
कोहली ने आईपीएल के आगाज से पहले 12वां टैटू अपने हाथ बनवाया है, जिसके बारे में उन्होंने आरसीबी के आनलाइन चैट शो कहा कि 'हां मैंने 12वां टैटू बनवाया है लेकिन अभी ये अधूरा है, इसलिए अभी इस बारे में ज्यादा कुछ बता नहीं पाऊंगा, जब ये पूरा हो जाएगा तो जरूर मैं इस बारे में बात करूंगा।' विराट ने तो अपने टैटू के बारे में कुछ खास नहीं बताया लेकिन ऐसा कहा जाता है कि मेटाट्रॉन क्यूब एक डरावना ज्यामितीय है। इसमें ब्रह्मांड के सभी आकार और पैटर्न शामिल है। ज्यामितीय फूल सभी चीजों के परस्पर संबंध का प्रतीक हैं और क्यूबिक पैटर्न एक प्रतीक और संरचना है। यह सभी एलिमेंट साथ में ब्रह्मांड की एकता और जुड़ाव की भावना सो दर्शाते है।
कोहली के टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट सनी भानुशाली ने बताया, “विराट ने मुझसे पिछले महीने टैटू बनवाने के लिए संपर्क किया। वह अपने पुराने टैटू को नए से ढंकना चाहता था। वह चाहते थे कि नया टैटू अध्यात्म, और जीवन की संरचना को दर्शाता हो। ।बिजी शेड्यूल के चलते पहला सेशन मुंबई स्टूडियो में हुआ। जहां करीब इसे बनाने में 6 घंटे लगे। वहीं, दूसरा दूसरा सेशन बेंगलुरु में हुआ जहां इसे बनाने में 12 घंटे का समय लगा। नाने में 12 घंटे लगे।
सोशल मीडिया पर उनके इस नए टैटू की फोटो जमकर वायरल हो रही है। देखना ये हैं अब कि कोहली का 12वां टैटू, उनके और उनकी टीम के लिए कितना लकी साबित होता है। आपको बता दें कि इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पहला मुकाबला 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलगी, ये मुकाबला कर्नाटक की राजधानी बैंगलोर के होम ग्राउंड में खेला जाएगा।