KKR vs SRH Playing XI, IPL2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आज यानी शुक्रवार को 19वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाएगा।
जहां एकतरफ नीतीश राणा की कप्तानी वाली टीम कोलकाता नाइट राइडर्स अपने तीन मुकाबलों में दो जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है। वहीं दूसरी तरफ एडेन मारक्रम की अगुआई वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद इतने ही मैचों में एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में नौवें और पॉइंट्स टेबल में नीचे से दूसरे स्थान पर है। दोनों ही टीमों की स्क्वाड काफी मजबूत नजर आती है।
केकेआर की टीम में कप्तान राणा के अलावा वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल जैसे खिलाड़ी मौजूद है। जबकि हैदराबाद की टीम में मयंक अग्रवाल और राहुल त्रिपाठी जैसे धाकड़ खिलाड़ी है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच एक बड़ा स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है।
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं। इस कुल मुकाबलों में से 15 मुकाबले केकेआर की टीम जीतने में कामयाब रही है। जबकि एसआरएच की टीम की झोली में सिर्फ 8 जीत ही आ सकी है। ऐसे में केकेआर की टीम हैदराबाद पर काफी हावी रही है।
दिन और समय- शुक्रवार, 14 अप्रैल और शाम 7.30 बजे
वेन्यू- ईडन गार्डन्स मैदान, कोलकाता
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा
कोलकाता नाइट राइडर्स संभावित प्लेइंग 11:
– नितीश राणा (कप्तान), रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), नारायण जगादीशन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्युसन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती.
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11
– एडेन मारक्रम (कप्तान), हेनरिक क्लासें (विकेटकीपर), हैरी ब्रूक, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडे, उमरान मलिक, टी नटराजन