IPL 2023, LSG vs PBKS : लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच 15 अप्रैल को मैच खेला जाना है। लखनऊ टीम का अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। लखनऊ चार में से तीन मैचों में जीत के साथ टॉप पायदान पर बनी हुई है। वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन भी शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। शनिवार को पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले लखनऊ के स्टार स्पिनर रवि बिश्नोई अयोध्या पहुंचे हैं, जहां इस समय राम मंदिर बनाने का काम चल रहा है। उन्होंने इसकी फोटो सोशल मीडिया पर भी शेयर की है।
राम मदिंर का दौरान करने वाले खिलाड़ियों में विजय दहिया और रवि बिश्नोई सहित कई अन्य खिलाड़ी भी शामिल थे। रवि बिश्नोई ने अपने इंस्टा पर स्टोरी लगाई है, जिसमें देखा जा सकता हैकि वो राम मंदिर पहुंचे और साथ उनकी इस फोटो में पीछे लिखा है कि “जय श्री राम”। आपको बता दें कि रवि बिश्नोई ने आईपीएल 2023 में अभी तक एलएसजी के लिए सभी मैच खेले हैं।
रवि बिश्नोई का आईपीएल 2023 में अभी तक का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 4 मुकाबलों में 6 विकेट लिए हैं। इसके अलावा आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बिश्नोई चौथे स्थान मौजूद है। बिश्नोई आईपीएल 2023 में एलएसजी अपनी दूसरा सीजन खेल रही है और पिछले साल भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था।