LSG vs GT Match : इंडियन प्रीमियर लीग में आज यानी 22 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाएंगे। जिसमें दिन का पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स (LSG vs GT) के बीच खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच ये मैच इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाना है। दोनों टीम इस सीजन में शानदार लय में नज़र आ रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स शनिवार को शानदार जीत के साथ स्थानीय प्रशंसकों को ईद का तोहफा देना चाहेगी। घरेलू मैदान पर लखनऊ की टीम का यह तीसरा मैच है। आईए जानते हैं आज के मैच में इन टीमों की प्लेइंग-11 कैसे हो सकती है।
दोनों टीमों के अभी तक प्रदर्शन की बात करें तो लखनऊ की टीम ने कुल 6 मुकाबले खेल हैं। इस दौरान टीम को चार में जीत जबकि दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं गुजरात टाइटन्स ने अभी तक पांच मुकाबले खेले हैं जिसमें टीम को तीम में जीत और दो मैचों में हार मिली है।
Match : लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम गुजरात टाइटन्स
Date : 22-Apr-23
Time : 3:30 PM
Venue : इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
लखनऊ सुपर जांयट्स - केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हूड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, आवेस खान, युद्धवीर सिंह चरक, रवि बिश्नोई
गुजरात टाइटंस - ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुत तेवतिया, राशिद खान, अल्जारी जोजेफ, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा