IPL 2023, LSG vs MI : आईपीएल 2023 का 63 वां मुकाबला आज यानी 16 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला शाम 7.30 बजे लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। यह मुकाबला दोनों टीम के लिए काफी अहम साबित होने वाला है। दोनों ही टीमों के बीच प्लेऑफ दांव पर लगा हुआ है। आईए जानते हैं दोनों टीम की इस मैच में प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
मुंबई इंडियंस इस समय 14 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने के साथ लखनऊ की टीम चौथे स्थान पर है। पिछले मुकाबले में दोनों ही टीम ने जीत हासिल की है। ऐसे में दोनों टीमों के इरादे बुलंद होंगे। आपको बता दें कि इस सीजन में दोनों टीमों के बीच पहली बार मुकाबला खेला जाएगा।
Match : लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस
Date & Time : 16 मई और शाम 7.30 बजे
Venue : इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
Live streaming : जियो सिनेमा
लखनऊ सुपर जायंट्स- काइल मायर्स, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आयुष बडोनी, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह, आवेश खान, अमित मिश्रा।
मुंबई इंडियंस- इशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, नेहाल बढेरा, टिम डेविड, कैमरून ग्रीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडोर्फ, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल।