LSG vs PBKS Playing 11 : आईपीएल 202 में आज यानी 15 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाने हैं। जिसमें दिन के दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जाना है। लखनऊ टीम की कमान बल्लेबाज केएल राहुल के हाथों में है, वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान अनुभवी ओपनर शिखर धवन है। आईए जानते हैं कि दोनों टीम की प्लेइंग कैसी हो सकती है।
आपको बता दें कि एलएसजी का प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा है। जबकि पंजाब की टीम लखनऊ के मुकाबले काफी कमजोर नज़र आ रही है। लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पिछले दो मुकाबलों में पहले हैदराबाद को 5 विकेट से मात दी। इसके बाद एक और रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 1 विकेट से शिकस्त दी।
मैच डिटेल
Date : 15-Apr-23
Time : 7:30 PM
Venue: इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, जयदेव उनादकट, आवेश खान, अमित मिश्रा, मार्क वुड, जयदेव उनादकट
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, सैम करन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, नताह्न एलिस, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह