IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ Virat Kohli रचेंगे इतिहास, IPL में पहली बार दर्ज होगा सबसे बड़ा रिकार्ड?

01 May, 2023
IPL 2023: लखनऊ के खिलाफ Virat Kohli रचेंगे इतिहास, IPL में पहली बार दर्ज होगा सबसे बड़ा रिकार्ड?

LSG vs RCB, IPL 2023 :आईपीएल 16वें सीजन का 43वां मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर बैंगलोर (Lucknow Super Giants vs Royal Challenger Bangalore) के बीच खेला जाएगा। यह मैच आज कई मायनों में खास होने वाला है। जिसकी वजह यह है कि जहां एकतरफ लखनऊ की कप्तानी केएल राहुल के हाथों में है, तो आरसीबी की कमान विराट कोहली संभाल रहे है।

ऐसे में दो बड़े खिलाड़ी और कप्तान की टीम जब एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी, तो बड़े स्कोर के साथ ही कई रिकार्ड बनते और टूटते हुए भी देखे जा सकते है।  यह मैच लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। 

विराट कोहली रच सकते है इतिहास 

आज के मैच में विराट कोहली 43 रन बनाते ही आईपीएल के सबसे बड़े रिकार्ड्स की लिस्ट में एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर सकते हैं। दरअसल, विराट कोहली अपने आईपीएल करियर में अबतक 231 मैच खेलकर 6957 रन बना चुके हैं। ऐसे में कोहली 7000 रन का आंकड़ा पूरा करने से केवल 43 रन दूर है।

अगर कोहली इस मैच में इन रनों को बना लेते हैं, तो वह आईपीएल में सबसे तेज और पहले 7 हजार रन के आंकड़े को छूने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के साथ ही सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी क्रिस गेल (6) के बाद 5 शतक लगाकर दूसरे स्थान पर मौजूद है। 

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ विराट कोहली का रिकार्ड:

विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अबतक 3 मुकाबले खेले है। जिसमे एक अर्धशतक की मदद से उन्होंने कुल 86 रन बनाए है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 125 के आसपास का रहा है। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स : - 

केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, आवेश खान, रवि बिश्नोई, अमित मिश्रा और नवीन उल हक।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: - 

विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल और मोहम्मद सिराज।

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK