RCB vs SRH, IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में आज यानी 18 मई को इस सीजन का 65वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच खेला जाएगा। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम पहले ही 8 मुकाबलों में मिली हार के बाद प्लेऑफ से बाहर हो गई है। वहीं दूसरी तरफ आरसीबी टीम 12 मुकाबलों में 6 जीत और 6 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर बनी हुई है। हालांकि, प्लेऑफ में जाने के लिए आरसीबी को हर हाल में जीत दर्ज करनी बेहद जरूरी है। ऐसे में आज का मैच आरसीबी के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है।
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक 21 मुकाबले खेले गए हैं। इन खेले गए मुकाबलों में 12 मैच सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीतने में कामयाब रही है। जबकि 9 मैच आरसीबी की टीम ने जीते है। यह रिकार्ड स्पष्ट करता है कि सनराइजर्स हैदराबाद का पलड़ा आरसीबी के मुकाबले काफी भारी रहा है।
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग 11: अनमोलप्रीत सिंह, अभिषेक शर्मा, एडम मार्करम, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन, सनवीर सिंह, अब्दुल समद, मार्को यानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मार्कंडेय, टी नटराजन।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग 11: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, माइकल ब्रेसवेल, अनुज रावत, वेन पार्नेल, करन शर्मा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।