KKR vs RR Playing 11: कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आज यानी 11 मई को आईपीएल 2023 का 56वां मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। ईडन गार्डन में खेले जाने वाले इस मैच में एक बड़ा स्कोर मैच देखने को मिल सकता है। जिसकी वजह यह है कि दोनों ही टीमों में धाकड़ बल्लेबाज मौजूद है। जिसके चलते इस मैच में चौकों-छक्कों की जमकर बरसात देखने को मिल सकती है।
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक 26 मुकाबले खेले गए हैं। इस कुल मुकाबलों में से 14 मुकाबले केकेआर की टीम जीतने में कामयाब रही है। जबकि राजस्थान की झोली में कुल 12 जीत आईं है। वहीं, इन दोनों टीमों के बीच ईडन गार्डन्स पर भी अबतक कुल 8 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें केकेआर को 6 और राजस्थान को 2 मुकाबलों में जीत मिली है। ऐसे में केकेआर की टीम का पलड़ा रजस्थान के मुकाबले ज्यादा भारी रहा है।
ईडन गार्डन की पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। शुरुआती ओवर्स में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है, लेकिन ओवर बीतने के साथ ही यह पिच स्पिनर गेंदबाजों को मदद करती है। इस सीजन में अबतक ईडन गार्डन की पिच पर कुल 8 पारियों में 4 बार 200 से अधिक स्कोर बना है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि आज के मैच में इस सीजन का एक और दोहरा शतक लगते हुए देखा जा सकता है।
राजस्थान रॉयल्स: जायसवाल, बटलर, सैमसन, रूट, शिमरोन हेटमायर, अश्विन, ध्रुव जुरेल, ओबेड मैककॉय, कुलदीप यादव, बौल्ट / ज़म्पा, चहल
कोलकाता नाइट राइडर्स: गुरबाज, रॉय, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, नरेन, चक्रवर्ती, सुयश शर्मा, शार्दुल ठाकुर, वैभव अरोड़ा