MI VS PBKS Match : आईपीएल 2023 में शनिवार को दो मैच खेले जाने हैं। जिसमें दिन का दूसरा मुकाबला मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा। ये मैच शाम 7.30 बजे से वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाना है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई टीम को शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन उसेक बाद लगातार तीन मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, पंजाब की टीम ने शुरुआत दो मैच जीतने के बाद पिछले 4 मैचों में तीन मैच हारी है। आईए जानते हैं आज के मैच में दोनों टीम की संभावित प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है।
वानखेड़े स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हमेशा से गेंद और बल्ले के बीच टक्कर देखने को मिलती थी। पिच में काफी उछाल है। जिससे शुरुआती ओवर में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है जबकि पावरप्ले के अंतिम ओवर में बल्लेबाजी आसान हो जाती है।
Match : मुंबई इंडियंस बनाम पंजाब किंग्स
Date : 22-Apr-23
Time : 7:30 PM
Venue : वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
मुंबई इंडियंस: इशान किशन, रोहित शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, टिम डेविड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, ऋतिक शौकीन, अर्जुन तेंदुलकर, रिले मेरेडिथ, पीयूष चावला
पंजाब किंग्स: अथर्व तायडे/ शिखर धवन, हरप्रीत भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, जितेश शर्मा, शाहरुख खान, सैम करन, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर