MI vs RCB Playing 11: आईपीएल 2023 में आज यानी 9 मई को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला शाम 7.30 बजे मुंबई के वानखेड़े में खेला जाएगा। मुंबई टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में होगी तो आरसीबी की जिम्मेदारी फाफ डु प्लेसिस संभालते हुए नजर आने वाले हैं। मुंबई को अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, वहीं बैंगलोर की टीम को दिल्ली ने 7 विकेट से हराया था। आईए जानते हैं दोनों टीम की इस मैच में प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
इस सीजन में दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग लगभग का रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर ने 10 मुकाबले खेले हैं और 5 में उन्हें जीत और 5 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, मुंबई की टीम ने भी 10 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्हें में पांच में जीत और पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमों के अंक इस समय 10-10 है।
Match : मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स
Date & Time : 9 मई और शाम 7.30 बजे
Venue : वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई
Live streaming : जियो सिनेमा
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अरशद खान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), केदार जाधव, वानिन्दु हसरंगा, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज