IPL 2023, PBKS vs DC Playing 11: आईपीएल 2023 का 64वां मुकाबला आज यानी 17 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे पंजाब टीम के दूसरे होम ग्राउंड धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। डेविड वॉर्नर की टीम दिल्ली पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, जिसके बाद अब वो पंजाब की टीम का भी खेल बिगाड़ सकती है। आईए जानते हैं दोनों टीम की इस मैच में प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
इस सीजन में दोनों टीमें पहले भी एक दूसरे से टकरा चुकी हैं। जहां दिल्ली की टीम को हार झेलनी पड़ी और वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। आपको बता दें कि पंजाब किंग्स इस सीजन में 12 मुकाबले खेल चुकी है जहां उसे 6 मैचों में हार तो 6 में जीत मिली है। अंक तालिका की बात करें तो पंजाब मौजूदा समय में 12 अंक के साथ नंबर 8 पर काबिज है। दिल्ली के साथ मुकाबले के बाद उसका एक और मैच बचा हुआ है। इसलिए दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला जीतना काफी अहम हो गया है।
Match : पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स
Date & Time : 17 मई और शाम 7.30 बजे
Venue : होम ग्राउंड धर्मशाला, पंजाब
Live streaming : जियो सिनेमा
पंजाब किंग्स- प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुर्रन, हरप्रीत ब्रार, शाहरुख खान, सिकंदर रज़ा, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
दिल्ली कैपिटल्स- फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, राइले रूसो, अक्षर पटेल, मनीष पांडे, अमन हकीम खान, प्रवीन दुबे, कुलदीप यादव, मुकेश शर्मा, ईशांत शर्मा।