IPL 2023 : अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) को भारतीय फैंस से काफी प्यार मिलता है। आईपीएल में राशिद खान गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं। वह इस सीजन में हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं। राशिद खान को जैसे ही समय मिलता है वो अपने फैंस के पास पहुंच जाते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर राशिद खान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे लंबे-लंबे शॉट्स खेलते हुए नजर आ रहे हैं। खास बात ये हैं कि राशिद किसी ग्राउंड में नहीं बल्कि अपने फैंस के साथ गली में क्रिकेट खेल रहे हैं।
Rashid Khan playing street cricket with the Indian fans.
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 4, 2023
One of the most humble characters of the game! pic.twitter.com/3IelrQA11M
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि राशिद खान युवा लड़को के साथ गली में क्रिकेट खेल रहे हैं। वह बल्लेबाजी कर रहे हैं और इस दौरान जमकर शॉट्स लगा रहे हैं। हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो कहां और किस शहर का है, लेकिन उनका यह अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग उनके व्यक्तित्व की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
आपको बता दें कि दाएं हाथ के ऑलराउंडर राशिद खान का इस सीजन में प्रदर्शन शानदार रहा है। भले ही उन्हें बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला है, लेकिन गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 9 मैचों में 15 विकेट लिए हैं। उनका एवरेज इस दौरान 20 के आस-पास रहा है जबकि इकोनॉमी 8.55 की रही है।
डिस्क्लेमर- जागरण टीवी इस वायरल वीडियो के स्थान और समय की पुष्टि नहीं करता है।