RCB vs SRH, IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में लीग स्टेज मैच अब समाप्ति पर है। वहीं, अब 4 टीम फाइनल में जाने के लिए प्लेऑफ की रेस में अपना स्थान पक्का करने के लिए और भी ज्यादा मेहनत करती हुई दिखाई दे रही है। हार्दिक पांडया की कप्तानी वाली टीम गुजरात टाइटंस पहले ही प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी है। हालांकि, 3 टीमों का अभी भी प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करना बाकी है।
बाकी बचे 3 स्थान पर 4 टीम सबसे आगे चल रही है। जिनमे 15-15 अंक के साथ चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स क्रमश; दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है। वहीं, 14 अंक के साथ मुंबई इंडियंस चौथे स्थान पर मौजूद है। जबकि पांचवें स्थान पर 12 अंक वाली आरसीबी की टीम है। जो एकबार फिर प्लेऑफ की इस रेस में फंसती हुई दिखाई दे रही है।
सीएसके, एलएसजी और मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अभी अपने एक-एक लीग स्टेज मैच और खेलने है। खास बात तो यह है कि इन तीनों ही टीमों का मुकाबला इस सीजन में सबसे ज्यादा खराब प्रदर्शन करने वाली टीमों से है। जहां चेन्नई का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स टीम से होना है। वहीं, लखनऊ का आखिरी मुकाबला केकेआर और मुंबई का आखिरी मुकाबला हैदरबाद टीम से होना है। ऐसे में अगर यह टीम अपनी विरोधी टीम के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है, आरसीबी का प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होना लगभग तय ही है।
जिसकी वजह यह है कि आरसीबी का इस सीजन में आखिरी मुकाबला इस सीजन की सबसे टॉप टीम यानी गुजरात टाइटंस से होना है। ऐसे में अगर आरसीबी ये मैच हार जाती है, तो आरसीबी अंक तालिका में इन तीनों ही टीमों से पिछड़ जाएगी।
अगर आरसीबी को प्लेऑफ में एंट्री करनी है, तो इसके लिए टीम को अपने में जीत दर्ज करनी होगी। इसके साथ ही बाकी इन तीनों टीमों (CSK, LSG & MI) में से किसी एक टीम को अपना आखिरी मैच हारना होगा।
दूसरा समीकरण यह है कि अगर आरसीबी समेत ये तीनों टीम भी अपने बाकी मैच जीत लेती है, तो लखनऊ और चेन्नई 17 अंक के साथ प्लेऑफ में एंट्री कर लेगी। हालांकि, 16-16 अंक के साथ मुंबई इंडियंस और आरसीबी टीम चौथे स्थान पर रहेगी। इस स्थिति में जिस भी टीम का रन रेट ज्यादा बेहतर होगा वह जगह बनाने में सफल हो जाएगी। फिलहाल रनरेट के आधार पर आरसीबी की स्थिति मुंबई से ज्यादा बेहतर जरूर है, लेकिन मुंबई की टीम अपने अगर अपने आखिरी मैच को बड़े अंतर से जीत लेती है, तो यह डाटा पलट सकता है।