RCB vs RR Match : आईपीएल 2023 में आज यानी 23 अप्रैल को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दिन का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स के बीच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा। ये मुकाबला बैंगलोर के एम ए चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन में छह में से चार मैच में जीत मिली है, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को अपने छह मुकाबलों में तीन जीत हासिल हुई है। ऐसे में दोनों टीम अपनी प्लेइंग-11 में ज्यादा बदलाव नहीं करना चाहेगी।
दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 13 मुकाबलों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत दर्ज की है जबकि 12 में रॉयल्स की टीम ने जीत हासिल की है। आपको बता दें कि बैंगलोर ने अपने पिछले मुकाबले में पंजाब को मात दी थी। दूसरी तरफ राजस्थान को अपनी ही गढ़ में लखनऊ की टीम से हार का सामना करना पड़ा था।
Match : आरसीबी VS राजस्थान रॉयल्स
Date & Time : रविवार, 23 अप्रैल और दोपहर 3.30 बजे
Venue : एमए चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर- विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेन पार्नेल, वानिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, व्यशाक विजयकुमार, मोहम्मद सिराज
राजस्थान रॉयल्स- जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान/ विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल