IPL 2023 Viral Video : आईपीएल 2023 प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के बाद मुंबई की टीम अब अपना अगल मैच 24 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलेगी। इस मुकाबले से पहले मुंबई टीम के खिलाड़ियों का एक मजेदार वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में रोहित शर्मा समेत कई अन्य खिलाड़ी गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
View this post on Instagram
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि खिलाड़ी नेहल वढेरा सईयां गाना गाकर शुरूआत करते हैं। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और कप्तान रोहित शर्मा भी इस गाने को गाते हैं। हालांकि उनके गाने पर वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट जाती है। खुद रोहित और सूर्यकुमार भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। वीडियो में सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो को शेयर करते हुए रोहित ने लिखा, 'आप मुंबई नहीं आ सकते।'
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो चुका है। वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्शंस दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि सबसे अच्छा कप्तान रोहित शर्मा ने गाया। वहीं कुछ का कहना है कि मुंबई के खिलाड़ियों को अगले मुकाबले पर ध्यान देना चाहिए। आपको बता दें कि मुंबई और लखनऊ की टीम 24 मई को एलिमिनेटर मैच खेलगी। इस मुकाबले में जो भी जीतेगा वो क्वालीफायर 2 खेलेगा और हारने वाली टीम का सफर लीगा से खत्म हो जाएगा।