RCB vs CSK Playing XI, IPL2023: आईपीएल के 16वें सीजन का आज यानी सोमवार को एक बेहद ही रोमांचक मुकाबला होने वाला है। सीजन का 24वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। ऐसे में फैंस इस मैच को लेकर बेहद ही उत्साहित नजर आ रहे है।
जिसकी वजह यह है कि जहां एकतरफ आरसीबी की टीम में विराट कोहली मौजूद है, तो सीएसके की टीम में कप्तान धोनी। जिसके चलते यह मुकाबला दर्शकों की भारी भीड़ के बीच खेले जाने की उम्मीद है। यह मैच शाम 7.30 बजे से बैंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जाएगा।
दोनों टीमों ने इस सीजन में अबतक कुल 4-4 मुकाबले खेले है। इन खेले गए मुकाबलों में दोनों टीमों ने 2 मैचों में जीत दर्ज की, तो दो मुकाबलों में हार का सामना भी करना पड़ा है। ऐसे में दोनों ही टीमे 4-4 अंक के साथ पॉइंट टेबल में क्रमशः छठे और सातवें स्थान पर बनी हुई है। एमएस धोनी की अगुआई वाली टीम में मोईन अली, बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा जैसे स्टार खिलाड़ी है।
वही दूसरी तरफ आरसीबी की टीम में कप्तान फाफ डुप्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद जैसे धाकड़ खिलाड़ी मौजूद है। ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच एक बड़ा स्कोर वाला मैच देखने को मिल सकता है।
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं। इस कुल मुकाबलों में से 20 मुकाबले सीएसके की टीम जीतने में कामयाब रही है। जबकि आरसीबी की टीम की झोली में 10 जीत आ सकी है। जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। ऐसे में आंकड़े बताते है कि सीएसके का पलड़ा कोहली की टीम पर ज्यादा हावी रहा है।
दिन और समय- सोमवार, 17 अप्रैल और शाम 7.30 बजे
वेन्यू- के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम, बैंगलुरु
लाइव स्ट्रीमिंग- जियो सिनेमा
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाक विजयकुमार।
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायुडू, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस/मथीषा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।