RR vs SRH, IPL 2023 : आईपीएल 2023 में आज यानी 7 मई को दो मुकाबले खेले जाने हैं। दूसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए यह जीत काफी जरूरी है क्योंकि तभी प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता आसान होगा। राजस्थान की टीम लय बिगड़ चुकी है जबकि सनराइजर्स हैदराबाद अब प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे है।
आपको बता दें कि दोनों टीम के बीच यह 18वां मुकाबला होगा। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 17 मुकाबले खेले जा चुके हैं। राजस्थान की टीम ने 9 मुकाबले जीते हैं और हैदराबाद ने 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। वहीं इस सीजन की बात करें तो दोनों टीम ने अपने पिछले 5 में से 4-4 मुकाबले गंवा चुकी है। आईए जानते हैं इस मुकाबले में दोनों टीम की प्लेइंग-11 कैसी हो सकती है।
Match : राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद
Date & Time : 7 मई और शाम 7.30 बजे
Venue : सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
Live streaming : जियो सिनेमा
राजस्थान रॉयल्स: जायसवाल, बटलर, सैमसन, पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, अश्विन, ध्रुव जुरेल, जेसन होल्डर, चहल, बोल्ट, संदीप शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, मयंक अग्रवाल, त्रिपाठी, मार्कराम, ब्रूक, क्लासेन, मार्कंडे, अब्दुल समद, जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, नटराजन