DC vs MI Indian Premier League 2023 : मुंबई इंडियंस ने मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हराकर आईपीएल 2023 में अपनी पहली जीत हासिल की है। मुंबई को पिछले 2 मैच में हार के बाद जीत नसीब हुई है। वहीं, दिल्ली को लगातार चौथे मैच में हार मिली है। इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और दिल्ली ने बल्लेबाजी करते हुए 172 रन बनाए। मुंबई की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
दिल्ली में खेले गए इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन काफी खराब रहा। चर्चा तेज है कि आखिर 360 डिग्री ताबड़तोड़ खेलने वाला प्लेयर कब golden duck वाला खिलाड़ी बन गया? र्यकुमार यादव का बल्ला पिछले दो महीने से पूरी तरह खामोश है। क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ही उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद आईपीएल में भी उनका यह हाल है। दिल्ली के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वह गोल्डन डक हुए। वह पहली ही गेंद पर आउट हो गए। इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…