DC vs PBKS , IPL 2023 : आईपीएल के 16वें सीजन में आज यानी 13 मई को इस सीजन का 59वां और दिन का दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स (DC vs PBKS) के बीच खेला जाएगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा।
आईपीएल में अबतक खेले गए मैचों में दोनों ही टीम का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। जिसकी वजह यह है कि एकतरफ दिल्ली की टीम 11 मैच में 7 हार के साथ अंक तालिका में सबसे नीचे है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब किंग्स इतने ही मैच में 6 हार के साथ आठवें नंबर पर है।
आईपीएल के इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच अबतक 30 मुकाबले खेले गए हैं। इन खेले गए मुकाबलों में दोनों ही टीम बराबरी पर रही है, यानी दोनों ही टीम 15-15 मैच जीतने में कामयाब रही है। पिछले रिकार्ड को देखते हुए कहना गलत नहीं होगा कि आज शाम इस सीजन का एक रोमांचक और कांटेदार मुकाबला देखने को मिल सकता है।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), ललित यादव, अमन खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्खिया, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार और पृथ्वी शॉ।
पंजाब किंग्स: शिखर धवन, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह/सिकंदर रजा, लियान लिविंग्स्टन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरूख खान, सैम करन, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।