Iran Israel War: ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने सारी दुनिया के सामने लोगों को इज़राइल को ललकारा है। उन्होंने शुक्रवार को तेहरान की मस्जिद में नमाज पढ़ाई और लोगों को संबोधित किया। उनके इस संबोधन को अमेरिका से लेकर इजराइल और पूरी दुरिया ने सुना। खामेनेई ने अपने संबोधन में हमास और हिजबुल्लाह को सपोर्ट किया और और इजराइल को कड़े शब्दों में चेतावनी दे डाली। उन्होंने लेबनान और गाजा के लोगों से एकजुटता दिखाई। नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने कहा, ‘‘हमास और हिजबुल्लाह को इजरायल से लड़ने का कानूनी अधिकार है। हर एक इंसान को हमलावरों के खिलाफ अपनी भूमि, घर, देश और हितों की रक्षा करने का अधिकार है। लेबनान में हिजबुल्लाह और गाजा में हमास अपनी जमीन बचाने के लिए हमलावरों से लड़ रहे हैं किसी भी अंतरराष्ट्रीय निकाय के पास उनकी भूमि और अधिकारों की रक्षा पर आपत्ति करने का अधिकार नहीं है।’’