आजम खान जयाप्रदा को 2004 में रामपुर लोकसभा चुनाव के लिए लेकर आये, उन्होंने जयाप्रदा के लिए रामपुर की जनता से वोट मांगे। आज वही आजम खान जयाप्रदा के बारे में अशोभनीय टिप्पणी कर घिर गये हैं। जयाप्रदा पहली बार रामपुर क्यों आईं थीं, क्यों आजम खान को जयाप्रदा की जरूरत रामपुर में आन पड़ी थी । नूरबानो कौन थी ? क्या था नवाब परिवार का रामपुर की राजनीति में दखल । कृष्ण कुमार का विश्लेषण