PKL 2022 : प्रो कबड्डी लीग के 8वें सीजन में अभी तक हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले हैं। आज यानी 11 जनवरी 2022 को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स (patna pirates) और यू मुंबा (u mumba) के बीच खेला जाना है। वहीं दूसरा मुकाबला तेलुगू टाइटंस (telugu titans) और गुजरात जायंट्स (gujarat giants) के बीच खेला जाएगा। पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा। वहीं दूसरा मुकाबला रात 8.30 खेला जाएगा।
अंक तालिका की बात करें तो, पटना की टीम 29 अंकों के इस समय दूसरे स्थान पर मौजूद है। पटना टीम ने 7 में से 5 मैच में जीत दर्ज की है, जबकि उसे एक हार का सामना करना और एक मुकाबला टाई रहा। यू मुंबा को 7 में से सिर्फ 3 मैचों में जीत दर्ज की है। एक में हार का सामना करना पड़ा है और 3 मैच टाई रहे। यू मुंबा 25 अंकों के साथ 5वें स्थान मौजूद है।
TV: Star Sports Network
Live Streaming: Disney + Hotstar
पटना पायरेट्स: मोनू, मोहित, राजवीरसिंह प्रताप राव चव्हाण, जंगकुन ली, प्रशांत कुमार राय सचिन, गुमान सिंह, मोनू गोयत, नीरज कुमार, सुनील, सौरव गुलिया, संदीप, शुभम शिंदे, साहिल मान, मोहम्मदरेजा शादलौई चियानेह, साजिन चंद्रशेखर.
यू मुंबा:फजल अतरचली, अजिंक्य रोहिदास कापरे, रिंकू, अजित वी कुमार, मोहसेन मघसौदलू जाफरी, हरेंद्र कुमार, अभिषेक सिंह, नवनीत, सुनील सिद्धगवली, जशनदीप सिंह, राहुल राणा, अजीत, आशीष कुमार सांगवान, पंकज.
गुजरात जायंट्स: परवेश भैंसवाल, सुनील कुमार, रविंदर पहल, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, गिरीश मारुति एर्नाक, रतन के, हर्षित यादव, मनिंदर सिंह, हादी ओश्तोरक, महेंद्र गणेश राजपूत, सोनू, सुलेमान पहलवानी, हरमनजीत सिंह, अंकित, सुमित.
तेलुगु टाइटन्स:राकेश गौड़ा, रजनीश, अंकित बेनीवाल, सिद्धार्थ देसाई, ह्यूंसु पार्क, रोहित कुमार, जी. राजू, अमित चौहान, मनीष, आकाश चौधरी, आकाश दत्तू अरसुल, प्रिंस, अबे टेटसुरो, सुरेंद्र सिंह, संदीप, ऋतुराज शिवाजी कोरवी, आदर्श टी, सी अरुण.
PKL 2022 : गुजरात जाएंट्स और बेंगलुरु बुल्स होगी आमने-सामने, जानें कहां और ...
PKL 2022 : बंगाल वॉरियर्स और तमिल थलाइवाज के बीच होगा आज मुकाबला, ...
PKL 2022 : हरियाणा स्टीलर्स के सामने यूपी की चुनौती, जानें कहां और ...
Pro kabaddi League 2021-22 : बंगाल वॉरियर्स और हरियाणा स्टीलर्स होगी आज आमने-सामने, ...