Pro kabaddi League 2021-22 : प्रो कबड्डी लीगमें आज यानी 7 जनवरी को 2 मुकाबले खेले खेले जाने हैं। पहला मुकाबला बंगाल वॉरियर्स (bengal warriors) और हरियाणा स्टीलर्स (haryana steelers) के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा मुकाबला जयपुर पिंक पैंथर्स (jaipur pink panthers) और पुणेरी पल्टन (puneri paltan) के बीच खेला जाना है। पहला मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होना है वहीं दिन का दूसरा मुकाबला रात 8.30 खेला जाएगा।
प्रो कबड्डी लीग अंक तालिक की बात करें तो बंगाल वॉरियर्स की टीम इस सीजन में 6 मैच खेले है, जिसमें टीम ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। 16 अंकों के साथ बंगाल की टीम छठें पायदान पर मौजूद है। वहीं हरियाणा की टीम 15 अंकों के साथ 7वें स्थान पर है। हरियाणा टीम ने 6 में से 2 में जीत मिली, 3 में हार मिली और मुकाबला टाई रहा।
बंगाल वॉरियर्स: मनिंदर सिंह, रवींद्र रमेश कुमावत, सुकेश हेगड़े, सुमित सिंह, आकाश पिकलमुंडे, रिशांक देवाडिगा, रिंकू नरवाल, अबोजर मोहजर मिघानी, विजिन थंगदुरई, परवीन, रोहित बन्ने, दर्शन जे, सचिन विट्टाला, मोहम्मद एस्माइल नबीबख्श, मनोज गोड़ा के, रोहित.
हरियाणा स्टीलर्स: रोहित गुलिया, विकास खंडोला, बृजेंद्र सिंह चौधरी, रवि कुमार, सुरेंद्र नाडा, विकास जगलान, मोहम्मद इस्माइल मघसोदलौ, विनय, विकास छिल्लर, हामिद मिर्जाई नादर, चांद सिंह, राजेश गुर्जर, अजय घंघास, राजेश नरवाल.
Jaipur Pink Panthers : अर्जुन देशवाल, दीपक निवास हुड्डा, संदीप कुमार ढुल, नवीन, धर्मराज चेरालाथन, अमित हुड्डा, अमीर हुसैन मोहम्मदमलेकी, मोहम्मद अमीन नसराती, अमित शॉल कुमार, अमित नागर, अशोक विशाल, नितिन रावल, सचिन नरवाल, पवन टीआर, सुशील गुलिया, इलावरसन ए.
Puneri Paltan :पवन कुमार कादियान, हादी ताजिक, बालासाहेब शाहजी जाधव, पंकज मोहिते, संकेत सावंत, गोविंद गुर्जर, मोहित गोयल, विक्टर ओनयांगो ओबिएरो, विशाल भारद्वाज, बलदेव सिंह, राहुल चौधरी, नितिन तोमर, ई सुभाष, सोमबीर, कर्मवीर विश्वास एस, अविनेश नादराजन, सौरव कुमार.