PSL 2022: पाकिस्तान सुपर लीग 2022 में सोमवार को कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देखकर क्रिकेट फैंस भी हैरान है। हैरिस रउफ (Haris Rauf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वो अपने साथी खिलाड़ी को जोरदार थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने साथी को गाली भी दी। हैरिस रउफ के इस व्यवहार की चौतरफा आलोचना हो रही है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है।
Wreck-it-Rauf gets Haris! #HBLPSL7 l #LevelHai l #LQvPZ pic.twitter.com/wwczV5GliZ
लाहौर कलंदर्स टीम सोमवार को हुए लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में पहले गेंदबाजी कर रही थी। मैच के दौरान कामरान गुलाम ने कैच छोड़ दिया। इसके बाद जब हैरिस रउफ को विकेट मिला तो वह जश्न मनाने लगे, इसी बीच कामरान भी उनके पास आए। फिर क्या था कामरान को देख हैरिस रउफ आग बबूला हो गए और पहले उनके साथ हाथ मिलाया और फिर एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस दौरान शाहीन शाह अफरीदी भी ये देखकर हैरान रह गए। अन्य खिलाड़ियों ने हैरिस को समझाया। वहीं कामरान पहले हैरान नजर आए और बाद में वो भी हंसते हुए दिखाई दिए।
भले ही गुलाम को मुस्कुराते हुए देखा गया था, लेकिन गेंदबाज उसे एक दो मौकों पर गंभीर रूप से देख गया। यह देखा जाना बाकी है कि मैच के दौरान गुलाम को थप्पड़ मारने के लिए हारिस पर जुर्माना लगाया जाएगा या नहीं, हालांकि टीम के साथियों ने कोई कठोर भावना साझा नहीं की। इस बीच, कलंदर्स ने पीएसएल ग्रुप चरण में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।