PSL 2023 : पाकिस्तान सुपर लीग के मुकाबलों में जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। बुधवार को मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के बीच मैच खेला गया। आखिरी ओवर में सांसें थमा देने वाला यह मैच मुल्तान सुल्तांस ने जीत लिया। किंग्स के कप्तान इमाद वसीम की शानदार पारी के बावजूद टीम को 3 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद किंग्स के अध्यक्ष वसीम अकरम काफी गुस्से में नजर आए और उन्होंने ड्रेसिंग रूम में रखी कुर्सियों को लात मारते देखा गया।
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 22, 2023
कप्तान इमाद वसीम के चेहरे पर भी गुस्सा साफ देखा जा सकता था। वसीम अकरम टीम की हार से इस तरह बौखला गए कि स्टेंड्स में बैठे बैठे सामने रखी कुर्सी पर लात दे मारी। सोशल मीडिया पर इससे जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो देखा जा सकता है कि वसीम अकरम अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाते और कुर्सियों पर लात दे मारते हैं।
नेटिजंस इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर कहा, “मुल्तान की जीत और कराची की भव्यता पर वसीम अकरम की प्रतिक्रिया। वाह क्या खेल है!” वीडियो पर काफी मजेदार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। आपको बता दें कि गेंदबाज अब्बास अफरीदी के अंतिम ओवर में 22 रन चाहिए थे, बेन कटिंग और इमाद ने एक-एक छक्का लगाया। अब चार गेंदों पर 6 रन की जरूरत थी। हालांकि, कटिंग लॉन्ग ऑफ पर आउट हो गए। वहीं अफरीदी ने अंतिम दो गेंदों पर रोमांचक फिनिश हासिल करने के लिए धैर्य बनाए रखा।