PSL 2022 : पीएसल में मैच के दौरान इस कैच को देखकर फैंस भी रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

22 Feb, 2022
PSL 2022 : पीएसल में मैच के दौरान इस कैच को देखकर फैंस भी रह गए हैरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

Best Catch in PSL 2022 : पाकिस्तान सुपर लीगके सातवें सीजन से आए दिन कोई न कोई ऐसा वीडियो सामने आता है जिसे देखकर फैंस का रोमांच भी दोगना हो जाता है। पाक खिलाड़ियों द्वारा कभी-कभी कुछ बचकानी हरकतों ने भी जनता का खूब मनोरंजन किया है। इन दिनों भी सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो खूब वायरल हो रहा है। दरअसल, सोमवार (21 फरवरी) को शावर जाल्मीऔर लाहौर कलंदर्स के बीछ मैच खेला गया। मैच के दौरान एक शानदार कैच देखने को मिला, जिसे पेशावर की टीम के दो खिलाड़ियों ने टैग टीम करते हुए पूरा किया। सोशल मीडिया पर इस अद्भूत कैच का तेजी से वायरल हो रहा है।

अज़ब पीएसल के गज़ब नज़ारे

यह अद्भूत कैच लाहौर कलंदर्स की बल्लेबाज़ी के छठे ओवर में देखने को मिला। कामरान गुलाम और मोहम्मद हफीज की जोड़ी इस समय बल्लेबाज़ी कर रही थी। पेशावर के लिए ये ओवर अरशद इकबाल आए थे। छठे ओवर की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज गुलाम ने पुल शॉट मारने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छी से नहीं हुआ और गेंद बल्ले का ऐज लेकर मिड विकेट की ओर हवा में चली गई। बॉल को देखते हुए हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (Hazratullah Zazai)  ने मिड विकेट की तरफ कैच पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वो बॉल को लपकने के बाद संभाल नहीं पाए और उनके हाथ से गेंद निकल गई। ऐसे में स्कायर लेग की तरफ से भागे चले आ रहे हैरिस ने चुस्ती फुरती दिखाकर का टैग टीम कैच पूरा कर लिया।

सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

 

 

Related videos

यह भी पढ़ें

This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK