Sapna Choudhary Exclusive Interview: सपना चौधरी एक लोकप्रिय भारतीय डांसर और गायिका हैं। उन्होंने ज्यादातर हरियाणवी गाने गाए हैं और उन्हीं गानों में डांस और अभिनय किया है। उनके हरियाणवी गाने और डांस इतना पसंद किया जाता है कि वह हरियाणा के साथ-साथ सारे देश में काफी प्रसिद्ध हैं। सपना चौधरी के गानें यदि किसी पार्टी में डीजे पर न बजें तो डांस का मज़ा अधूरा ही रह जाता है।
सपना चौधरी ने इंटरव्यू में फाफी कुछ शेयर किया। उन्होंने कांस फेस्टिवल में अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है। वहां बहुत ज्यादा प्यार मिला। सपना ने कहा कि उन्हें और भी खुशी होगी कि वहां पर हरियाणा के और भी बच्चे जाएं। इसके अलावा सपना ने अपने फिट होने का राज़ भी बताया। बॉलीवुड में काम को लेकर सपना चौधरी ने कहा कि बॉलीवुड से ऑफर तो आते हैं लेकिन यदि कोई अच्छा काम आएगा तो ज़रुर करेंगी।