SRH vs RR : आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला आज यानी 2 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में हैदराबाद की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस दौरान बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी रही। टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ने सीजन के पहले ही मैच में अपने नाम एक शानदार रिकॉर्ड बना डाला। बटलर ने आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ डाला।
#SRHvRR#IPL2023 Jos Buttler six pic.twitter.com/PImsnGEqWI
आईपीएल के चौथे मैच में राजस्थान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पॉवर प्ले में शानदार बल्लेबाजी की। इस दौरान राजस्थान के लिए जोस बटलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। बटलर ने पहले तो 21 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और फिर 54 बनाकर आउट हो गए।
आपको बता दें कि जोस बटलर इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीम के कप्तान है और आईपीएल में राजस्थान के लिए खेलते हैं। बटलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। बटलर ने आईपीएल 2022 में भी राजस्थान टीम के लिए खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाए थे और इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है।