बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट किया है जिसके बाद वो सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि पिछले कुछ दिनों में उनके साथ दो घटना हुई है जिसने उन्हें झकझोर रख दिया है। एक घटना वह है, जब एक अनजान महिला ने जबरन उनकी बेटी को गोद में पकड़कर किस कर लिया और दूसरी घटना में एक दिव्यांग पैसों के लिए उनकी गाड़ी के पीछे वीलचेयर साइकिल पर नजर आ रहा है। प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर इन दोनों घटनाओं के बारे में बात की है।
प्रीति जिंटा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा '1 मेरी बेटी जिया के बारे में - जहां एक महिला ने उसकी तस्वीर लेने की कोशिश की। जब हमने विनम्रता से उसे जाने से मना किया, तो अचानक मेरी बेटी को गोद में लिया और गीली किस कर ली। वो यह कहकर वहां से भागती बनी कि बहुत क्यूट बेबी है। यह महिला पॉश बिल्डिंग में रहती है और तब उसी गार्डन में थी, जहां मेरे बच्चे खेल रहे थे। अगर मैं सिलेब्रिटी नहीं होती तो शायद बहुत ही बुरी तरह रिएक्ट करती, लेकिन मैं शांत रही क्योंकि मैं कोई सीन क्रिएट नहीं करना चाहती थी।' इस खबर के बारे में और अधिक जानने के लिए देखिए ये Video…
Preity Zinta Net Worth: The Owner of Punjab Kings Earns In Crores With A Luxurious ...
Preity Zinta Swear By THESE Three Things For Radiating Skin; Know What They Are And ...
Bollywood Comebacks: OG 00s Veterans Set to Make Remarkable Return on Big Screen ...
Preity Zinta is back in Bollywood, Shared BTS pictures from sets of Sunny Deol’s ‘Lahore ...