Vidyut Jammwal Viral Video: आपने बॉलीवुड जगत (Bollywood World) के सितारों के लिए उनके फैंस का पागलपन कहे या उनके लिए प्यार, कई बार देखा होगा। इसके साथ ही किसी फैन का अपने चहिते स्टार से मिलने के लिए किसी भी हद्द को पार कर देने वाली खबरें तो बहुत सुनी होगी, लेकिन क्या आपने किसी बड़े स्टार का एक आम आदमी से मिलने के लिए अपनी जान को जोखिम में डालते हुए सुना है।
अगर नहीं सुना या देखा ,तो आज हम आपको कुछ ऐसी ही घटना के बारे में बताने वाले है, जिसे जानकर आप दंग रह जायेंगे। दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो ऐसी वायरल हो रही है जिसके सामने आने के बाद लोग सिनेमा के एक दिग्गज अभिनेता की जमकर तारीफ करने पर मजबूर हो गये है।
यह वीडियो बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल (Vidyut Jammwal) का हैं। दरअसल, वायरल हो रही वीडियो में आप देख सकते है कि एक जगह बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन (Building Construction) का काम चल रहा होता है। ऐसे में इस काम में जुटा एक लेबर (Labour), जो कि उस समय लोहे के रॉड पर मौजूद होता है। विद्युत उससे बात करने लगते हैं और उन लेबर से पूछते हैं कि मेरी फिल्मों में एक्शन में आपने क्या-क्या देखा। फैन कहता है, 'सब जो आप स्टंट करते हो'। फिर विद्युत बोले- आपके जितना कोई स्टंट नहीं करता है तो तैयार हो फोटो के लिए।
अपनी इस बात को कहते ही विद्युत उन लोहे के लगे रॉड के जरिये बिना किसी सेफ्टी उपकरण के ही अपने उस फैन के पास मिलने पहुंच जाते हैं। हालांकि, विद्युत का वीडियो बना रहा शख्स विद्युत को उतरने से बार-बार मना करते हैं, लेकिन विद्युत कहते हैं कि फैन है तो वह मिलेंगे ही।
View this post on Instagram
वहीं,जब विद्युत उसके पास पहुंच जाते है,तो अपने लिए इतने बड़े एक्टर को अपनी जान जोखिम में डालकर मिलने आता देख वह शख्स हैरान रह जाते है। इसके बाद वह एक्टर को थैंक्यू कहते हैं। इसके बाद दोनों फोटोज क्लिक करते हैं। विद्युत उस शख्स के हाथ को भी चूमते हैं।
वहीं , जब से यह वीडियो सामने आई है, तभी से लोग विद्युत के इस वीडियो को देखकर उनकी बहुत तारीफ कर रही है। इसके साथ ही फैंस कमेंट करते हुए उनका अपने फैंस के लिए इतनी इज्जत और प्यार को लेकर एक के बाद एक बहुत ही प्यारा सा मैसेज लिखकर कमेन्ट कर रहे है। एक यूजर ने इस वीडियो पर लिखा, विद्युत् बड़ा दिल वाला एक्टर कोई नहीं है।” तो एक अन्य यूजर ने लिखा, “ विद्युत ही असली हीरो हैं।”