बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल हमेशा फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वो अक्सर फिटनेस के टिप्स देते रहते हैं। उन्होंने अब हाल हीं में सेक्सुअल हेल्थ पर खुलकर बात की है। विद्युत ने एक वीडियो शेयर की है जिसमें उन्होंने बताया है कि एक्सरसाइज के माध्यम से कैसे Erectile Dysfunction (नपुंसकता) को दूर कर सकते है।
विद्युत जामवाल ने 01 जून (मंगलवार) को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में विद्युत ने 19 एक्सरसाइज बताए हैं जिनको करके Erectile Dysfunction को दूर किया जा सकता है। पूरी वीडियो को आप विद्युत के यू-ट्यूब चैनल पर भी देख सकते हैं।
View this post on Instagram
विद्युत ने अपने इंस्टा पोस्ट में लिखा है कि, ''दस में से एक पुरुष इससे ग्रसित होता है। यहां मैं KalariSutra के 19 एक्सरसाइज बता रहा हूं कि जिन्हें रोज करके आप अपने शरीर में ब्लड फ्लो को सही कर सकते हैं और अपनी सेक्सुअल एनर्जी ला सकते हैं। पूरी तरह ठीक रहने के लिए सेक्सुअल हेल्थ सही होना जरुरी है। इस मुद्दे को एक टैबू की तरह देखा जाता है, इसके बारे में हमें और खुलकर बात करनी चाहिए।''