MS Dhoni Fan Moment, IPL 2023 : लखनऊ के इकाना स्टेडियम में बुधवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स (LSG vs CSK) के बीच दिन का पहला मुकाबला खेला गया। यह मुकाबला भारी बारिश के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा। जिसके चलते इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकला और दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले। वहीं, इस मैच के दौरान एक पल ऐसा भी देखने को मिला, जिसने एकबार फिर यह बात साबित कर दी कि धोनी केवल खेल के मैदान में ही नहीं, बल्कि फैंस की संख्या और उनकी दीवानगी ( के मामले में भी दिग्गज क्यों कहे जाते है।
दरअसल, इस मुकाबले के दौरान हुई बारिश के बावजूद पहली पारी में खेलने उतरी लखनऊ की टीम 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना चुकी थी। इस बीच मैदान पर बारिश होने लगी। जिसके बाद मैदान पर मौजूद दर्शक चेन्नई की बल्लेबाजी का इंतजार करने लगे। हालांकि, इस बार हुई यह बारिश काफी देर तक होती रही। जिसके बाद इस मैच को रद्द करने का फैसला किया गया।
सीएसके की बल्लेबाजी न आने और धोनी को खेलता हुआ नहीं देख पाने के कारण मैदान में मौजूद । हालांकि, इसके बावजूद भी वे मैदान में मौजूद रहे और मौजूदगी की वजह कोई और नहीं, बल्कि करोड़ों फैंस के दिलों पर राज करने वाले एमएस धोनी थे। जिन्हें देखने के लिए बारिश के बीच भी फैंस स्टेंडस में मौजूद रहे।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस ही, बल्कि लखनऊ के फैंस भी धोनी को देखने के लिए स्टेंडस में नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिखा जा सकता है कि जब धोनी बालकनी में नजर आते हैं, तो स्टेंडस में मौजूद दर्शक जोर-जोर से शोर मचाने लग जाते हैं और धोनी-धोनी चिल्लाना शुरू कर देते है। इस वीडियो को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
Show me a purer relationship!
— Tanay Tiwari (@Tanay_Tiwari) May 3, 2023
The love for #MSDhoni is unparalleled, unquestioned, undisputed!
Scenes at the Ekana after an hour of rain! They were still waiting! ❤️#CSKvsLSG pic.twitter.com/BsBabCU1pB
इस मुकाबले के रद्द हो जाने के बाद भी दोनों ही टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप 3 स्थान में बनी हुई है। लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स टीम 11-11 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद है। जबकि 12 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस की टीम पहले स्थान पर काबिज है।