शिक्षा (Education) मानव को एक अच्छा इंसान बनाती है. आज के समय में ये बहुत महत्वपूर्ण है. शिक्षा मनुष्य को सशक्त और चतुर बनाती है. हमें जीवन में अच्छी सफलता प्राप्त करने के लिए शिक्षित होना अवश्यक है. शिक्षा हमें जीवन के कठिन समय में चुनौतियों से सामना करने में सहायता करती है। (Life style) हमारी जिंदगी में एक अच्छी Lifestyle होना बहुत जरुरी है. लोकिन आज की Busy Life में लोग अपनी जीवन शैली का ध्यान नहीं रखते हैं. इस दौरान हमारे स्वास्थ्य का संतुलन बिगाड़ता जा रहा है. यदि हम समय से पौष्टिक भोजन खाएं और समय से शरीर को आराम दे तो इससे हम फिट रहेंगे.अच्छी जीवन शैली से हम तनाव मुक्त रहते हैं. फैशन (Fashion) की बात करें तो आज की दुनिया में Fashion बहुत तेजी से अपना रूप बदल रहा है. इस समय सभी लोग modern हो गए हैं. हम फैशन को कारण ही तरो ताजा बने रहते है. हमें फैशन करने के साथ- साथ अपने देश की संस्कृति और मर्यादा का भी ध्यान रखना आवश्यक है. हेल्थ (Health) की बात करें तो हमारे शरीर का स्वस्थ होना बहुत जरूरी है. अगर हमरा स्वास्थ्य अच्छा रहेगा तो हम शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से फिट रहेंगे. सेहतमंद जीवन का आनंद लेने के लिए अपने स्वास्थ्य का अत्यधिक ध्यान रखना चाहिए. (Entertainment) मनोरंजन हमारे जीवन के लिए अधिक महत्तवपूर्ण है. हम टेलीविजन, सोशल मिडिया, mobile Phone, के ज़रिए मन-चाहे कार्यक्रमों से घर बैठे आसानी से हजारों किलोमीटर दूर देश-विदेश के खबर, गाने, फिल्में, खेल से जुड़ सकते है. अब (sports) खेल हमारे शरीर के लिए बहुत ज़रुरी है. खेल से हमारा शरीर चुस्त रहता है. खेल लगभग सभी बच्चों और बड़ों द्वारा पसंद किया जाता है. खेल शारीरिक और मानसिक व्यायाम के लिए आसान और आरामदायक तरीका है। (Technology) टेक्नोलॉजी ने हमारा जीवन को बहुत आसान कर दिया है. दुनिया में आज के समय में हर क्षेत्र में टेक्नोलॉजी और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया जा रहा है. इससे समय की काफी बचत होती है. टेक्नोलॉजी देश-दुनिया के विकास में भी काफी मदद करती है. Jagran TV पर आपको इन सभी से जुड़ी हर ज़रुरी ख़बरें मिलेंगी।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.Accept
BACK